Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #Corona_CommonPeople_PublicCerfew

#Modi जी के द्वारा दिन में#PublicCurfew शाम में देश भर में थाली बजवाने के आह्वान से #Corona फैलाने में कामयाबी मिली या रोकने में ? ....?

कोरोना वायरस : जनता कर्फ़्यू पर क्या कर रही है आम जनता

अनंत प्रकाश बीबीसी संवाददाता इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार सुबह सात बजे रात नौ बजे तक जनता कर्फ़्यू शुरू हो चुका है. इस दौरान लोगों से बहुत ज़रूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलने के लिए कहा गया है. प्रतीकात्मक रूप से इसे कोरोना वायरस को लेकर आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट होकर तैयार रहने के तौर पर मनाया जा रहा है. इस दौरान शाम पांच बजे कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ जंग में योगदान दे रहे लोगों के प्रति धन्यवाद अर्पित करने की भी योजना है. जनता कर्फ़्यू को देश के अलग-अलग हिस्सों के लोग कैसे देख रहे हैं, उनके यहां कोरोना वायरस को लेकर कैसी चर्चा है और वे जनता कर्फ़्यू के दौरान क्या करने का प्लान बनाकर बैठे हैं? इन सवालों को लेकर बीबीसी ने कुछ लोगों से बात की. null और ये भी पढ़ें जनता कर्फ़्यू के लिए किस राज्य की कितनी तैयारी? जनता कर्फ़्यू आज, क्या खुला है और क्य...