Posts

Showing posts with the label UP Police

यूपी: दाढ़ी रखने पर एक मुसलमान सब-इंस्पेक्टर के निलंबन का पूरा मामला

Image
  दिलनवाज़ पाशा बीबीसी संवाददाता उत्तर प्रदेश के बाग़पत में एक मुसलमान सब-इंस्पेक्टर को बिना अनुमति दाढ़ी रखने और अनुशासनहीनता के लिए निलंबित करने पर सवाल उठ रहे हैं. मामले पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह का कहना है कि उन्होंने ये कार्रवाई क़ानून के दायरे में रहकर की है. बीबीसी से बात करते हुए अभिषेक सिंह ने कहा, "यदि कोई इस कार्रवाई के ख़िलाफ़ अदालत भी जाता है तो हम उसके लिए तैयार हैं." लेकिन सब-इंस्पेक्टर इंतेसार अली का कहना है कि उन्होंने पिछले साल नवबंर में ही दाढ़ी रखने के लिए इजाज़त माँगी थी जो नहीं मिली. उन्होंने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर वो अदालत भी जाएंगे. विज्ञापन बाग़पत के थाना रमाला के सब-इंस्पेक्टर इंतेसार अली को दाढ़ी रखने पर निलंबित किए जाने की कार्रवाई पर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए हैं और यूपी पुलिस पर धर्म से प्रेरित होकर पक्षपात करने के आरोप लगाए हैं. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें राजस्थान में 1 नवंबर से फिर सुलग सकती है गुर्जर आंदोलन की आग- आज की बड़ी ख़बरें हाथरस: योगी सरकार ने लिया एक्शन, कई अधिकारी सस्पेंड यूपी के महोबा में व्यापारी