Posts

Showing posts from February, 2022
Image
मोहम्मद महबूब जो स्नेहा को बचाने के लिए चलती ट्रेन के नीचे चले गए शुरैह नियाज़ी भोपाल से बीबीसी हिन्दी के लिए 15 फ़रवरी 2022 अपडेटेड 59 मिनट पहले इमेज स्रोत, S NIAZI इमेज कैप्शन, मोहम्मद महबूब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के 37 साल के मोहम्मद महबूब पेशे से कारपेंटर हैं और शहर के बरखेड़ी इलाक़े की एक दुकान पर काम करते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी ज़िंदगी बदल चुकी है. अब उनका कई जगहों पर सम्मान हो चुका है और उन्हें बधाई देने वाले लोग भी लगातार उनके घर पहुँच रहे हैं. महबूब ने पाँच फ़रवरी को अपने आप को ख़तरे में डाल कर रेलवे ट्रैक पर फंसी एक लड़की की जान बचाई है. लड़की रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी को नीचे से पार कर रही थी कि तभी वो ट्रेन चल पड़ी. लड़की ने मदद की गुहार लगाई और क़रीब में मौजूद महबूब फ़ौरन ट्रेन के नीचे चले गए और उन्होंने लड़की को दबा कर रखा. इस बीच उनके ऊपर से मालगाड़ी के कई डिब्बे गुज़र गए. ट्रेन के जाने के बाद महबूब और लड़की दोनों ही सही सलामत रहे. महबूब ने बताया, "यह काम बस अल्लाह ने करवा दिया. जब लड़की ने मदद की गुहार लगाई थी तो मैं उससे क़रीब 30 फ़ीट दूर था.