Posts

Showing posts with the label Patna Bihar ||

एम्बुलेंस मालिक पर हुआ FIR ? जानें क्यों हुआ ।। मजबूरी से फायदा उठाने वालों पर सरकार की सख्ती

Image
  पटना से मधुबनी के लिए एंबुलेंस ने मांगे 25000 रुपये, मालिक पर FIR, 3 अस्पताल को भेजा नोटिस वरीय संवाददाता,पटना  | Published By: Sneha Baluni Updated: Fri, 07 May 2021 10:01 PM अ + अ - ऐप पर पढ़ें दो निजी एंबुलेंस और तीन अस्पताल के खिलाफ लोगों ने शिकायत की। जिसके बाद धावा दल ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की हैं। एक एंबुलेंस जब्त किया गया है और मालिक और चालक दोनों के खिलाफ एफआईआर गांधी मैदान थाना में दर्ज किया गया हैं।  वहीं तीन निजी अस्पतालों को अधिक राशि वसूलने के खिलाफ नोटिस दिया गया है। जिसमें से एक नन कोविड अस्पताल है जो कोविड मरीज का इलाज कर रहा था और अधिक राशि भी वसूला था। जिसपर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। निजी एंबुलेंस के खिलाफ शिकायत की जांच के लिए प्रशासन द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर 6287590563 पर शुक्रवार को आरपीएस मोड़ निवासी अनिल सिंह द्वारा शिकायत की गई कि पटना से बेगूसराय के लिए निजी एंबुलेंस (बिना ऑक्सीजन) के 16000 रुपये की मांग की जा रही है जो सरकार द्वारा निर्धारित दर से काफी अधिक है। मामले की गंभीरता को देखते हुए धावा दल द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। जांच क