मोदी सरकार में फ्री में कुछ नहीं मिलने वाला , अगर पड़ते हैं चक्कर में तो जानें क्या नुकसान होने वाला ?
पीएम मोदी की 'फ़्री लैपटॉप योजना' का सच: फ़ैक्ट चेक इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट PMINDIA.GOV.IN सोशल मीडिया पर यह मैसेज फैलाया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी ने दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनने की ख़ुशी में 'मेक इन इंडिया' के तहत दो करोड़ युवाओं को मुफ़्त लैपटॉप देने का ऐलान किया है. इस भ्रामक मैसेज में ये दावा किया गया है कि देश के लाखों युवा सफलतापूर्वक फ़्री लैपटॉप के लिए आवेदन कर चुके हैं. ट्विटर और फ़ेसबुक पर सैकड़ों दफ़ा यह मैसेज शेयर किया गया है जिसके साथ अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग वेबसाइट्स के लिंक दिए गए हैं. विज्ञापन वॉट्सऐप के ज़रिए बीबीसी के सौ से ज़्यादा पाठकों ने यही संदेश हमें भेजा है. इनमें से अधिकतर संदेशों में modi-laptop.saarkari-yojna.in वेबसाइट का लिंक दिया गया है. इमेज कॉपीरइट SM VIRAL POST इस वेबसाइट पर जाने पर नरेंद्र मोदी की तस्वीर दिखाई देती है जिसके साथ लिखा है 'प्रधानमंत्री मुफ़्त लैपटॉप वितरण य