Posts

Showing posts with the label #Bihar_Gaya Gujrat_LockDown Labour_Corona_Virus_Covid_19

18 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज बंद शाम सात बजे तक ही खुलेंगी दुकानें रेस्तरां, होटल और ढाबा में क्षमता से 25% का ही इस्तेमाल होगा सिनेमा हॉल में क्षमता का 50% ही उपयोग होगा आम लोगों के लिए धार्मिक स्थल बंद रहेंगे सरकारी और निजी दफ्तरों में 33% कर्मियों की उपस्थिति होगी मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग जरूरी

Image
  कोरोना का कहर: बिहार में सात बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, 18 अप्रैल तक के लिए बंद हुए स्कूल-कॉलेज लाइव हिंदुस्तान,पटना  | Published By: Sneha Baluni Updated: Fri, 09 Apr 2021 08:02 PM अ + अ - ऐप पर पढ़ें बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सरकार ने 11 अप्रैल तक स्कूल और कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया हुआ है। अब इसकी अवधि एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दी गई है। यानी अब 18 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसके अलावा 30 अप्रैल तक सभी दुकान और प्रतिष्ठान शाम सात बजे तक ही खुलेंगे। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी। मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार  ने शुक्रवार को कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में एक और हफ्ते के लिए स्कूल और कॉलेज को बंद करने का फैसला लिया गया। नीतीश ने कहा, 'बिहार में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर बात हुई। कोरोना वैक्सीनेशन का काम बिहार में तेजी से हो रहा है और अब जिलों को यह निर्देश दिया गया है कि कोरोना वायरस जांच में तेजी लाई जाए। रोज

#CoronaVirus_LockDown ! #Bihar #Gaya के सैकड़ों मजदूरों के घर वापसी में #Nitish_Kumar बाधक बन गए ? दूसरे राज्यों के मजदूरों, चालकों औए खलासियों को जिस तरह उनके घर जाने दिया गया उसी प्रकार बिहार के इन बेबस और लाचार मजदूरों को उनके घर जाने दिया जाता तो इस में किस बात की दिक्कत थी ?

Image
--------------------------------------------------- बिहार के गया के ये बेबस और लाचार मजदूर राजस्थान में "राजकीय उच्य माध्यमिक विद्यालय खजूरी बिछवाड़ा, जिला-डूंगरपुर में भेड़ बकरियों की तरह ठूंस कर रखा गया है , जिससे इन मजदूरों को #corona_virus_Covid_19 से संक्रमण होने की संभावना भी बढ़ी हुई है।