Posts

Showing posts with the label #Kashmiri#Youth#CAA#NRC#RahulGandhi#

IS से संबंध और CAA पर भड़काने के आरोप में कश्मीरी जोड़े की हुई गिरफ़्तारीः प्रेस रिव्यू

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ANI Image caption समाचार एजेंसी एएनआई ने इस जोड़े के अलग-अलग तस्वीरें प्रकाशित की हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को कश्मीर के एक जोड़े को गिरफ़्तार कर लिया. इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित समाचार के मुताबिक़  पुलिस ने इस जोड़े पर आरोप लगाया है कि उनका संबंध इस्लामिक स्टेट समूह से है, साथ ही ये दोनों नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ आंदोलन करने के लिए लोगों को उकसा रहे थे. दिल्ली के जामिया नगर इलाक़े से दोनों को गिरफ़्तार किया गया और उनके ख़िलाफ़ देशद्रोह और अन्य आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह ने कहा कि जहानज़ेब समी और उनकी पत्नी हिना बशीर बेग श्रीनगर के शिवपोरा इलाक़े से हैं, इन दोनों का संबंध आईएस के खोरासन मोड्यूल से है. प्रमोद कुशवाह ने बताया कि उनकी टीम काफ़ी वक़्त से इस मोड्यूल पर नज़र बनाए हुए है, हाल ही में उन्होंने इस दंपति के बारे में छानबीन शुरू की और पाया

50 मारे या पांच उनकी लाशें कहां हैं ?

Wasim Akram Tyagi 50 मारे या पांच उनकी लाशें कहां हैं ? ड्रोन द्वारा ली गई सर्जिकल स्ट्राईक की फोटो पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां रात को साढे बारह बजे भी सूरज निकलता है। बहरहाल भारतीय मीडिया का दावा है कि पचास आतंकी मार गिराये पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि 14 सैनिक मार गिराये और पंद्रहवा गिरफ्तार कर रखा है। भक्त पहले 'लव लैटर' पर उल्लू बना रहे थे और अब 56 के बजाय 112 इंच के हुऐ सीने पर वरगला रहे हैं। मगर अपना सवाल है कि 50 मारे या पांच उनकी लाशें कहां हैं ? या ऐसे ही मारा है जैसे म्यांमार में 'घुसकर' मारा था ? अक्लमंद शासक और बेवकूफ अवाम उल्लू बनते भी रहे बनाते भी रहो। वैसे एक खबर और भी है भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चौहान 'गलती से' नियंत्रण रेखा के पार चला गया, अब पाकिस्तान के कब्जे में है. कमाल ये कि भारतीय सेना के स्वीकार के बाद भी ये खबर ज्यादातर भारतीय मीडिया समूहों से गायब है- इंडियन एक्सप्रेस और द हिन्दू के अपवाद के साथ. सबसे दिलचस्प मामला मगर फर्स्टपोस्ट का है- उसने खबर लगाई, फिर हटा दी! क्या है ऐसा जिसे छुपाया, गढ़ा या 'मैनेज' किया जा रहा है? फि