Posts

Showing posts with the label Corona Virus and Rahul Gandhi

......लेकिन जब बात देश चलाने की हो तो कांग्रेस पार्टी का नाम आता है ।

Image
जंग में हथियार नहीं जिगरा काम आता है ... जिंदगी में पैसा नहीं हुनर काम आता है.. यूं तो कई नाम आते हैं मेरी जुबान पर लेकिन जब बात देश चलाने की हो तो #कांग्रेस #पार्टी का नाम आता है. @INCIndia @rohanrgupta . @GouravVallabh @GauravPandhi @lalitnagarmla @ManojMehtamm @DrSanjeevRajp4 pic.twitter.com/wBXLEvAy78 — Ranjana Singh INC (@RanjanaINC) April 18, 2020

आखिर राहुल गांधी का आईडिया काम आया ।

Image
5 दिन पहले कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी जी ने भारतीय कम्पनियों को बाहरी कम्पनियों द्वारा टेकओवर करने की बात उठाई थी। भाजपा के कई जोकरई करने वाले नेता तब मजाक उड़ा रहे थे। आज बाकायदा पत्र निकाल के भारत सरकार ने उस बात को मान लिया। pic.twitter.com/M5GTpvHwe2 — UP Congress (@INCUttarPradesh) April 18, 2020

#Mr_Modi & #RahulGandhi के साथ Media का दो अलग अलग अंदाज ?

Image
Anam Sultan Khan @AnamIYC राहुल गांधी जब मीडिया के सामने आते हैं तो उनसे पूछा जाता है - संकट से कैसे उबारा जाए, क्या रोडमैप होना चाहिए ? मोदी जी पिछली बार मीडिया में सामने आए थे तो उनसे पूछा गया था - आप आम काट कर खाते हैं या चूस कर ?? # RealLeadersTakeQuestions 12 2:17 PM - Apr 17, 2020 Twitter Ads info and privacy See Anam Sultan Khan's other Tweets

''राहुल ने बिलकुल सही कहा. अगर आप टेस्ट ही नहीं करेंगे तो आपको संक्रमित लोगों की सही संख्या कैसे पता चलेगी? लॉकडाउन आख़िर कब तक आपको बचाएगा.''

Image
कोरोना वायरस: राहुल गांधी की बातों न्दी कोरोना वायरस: राहुल गांधी की बातों में कितना दम है? इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES भारत में कोरोनावायरस के मामले 12759 कुल मामले 1515 जो स्वस्थ हुए 420 मौतें स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 19: 53 IST को अपडेट किया गया कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर देना कोरोना वायरस का इलाज नहीं है. राहुल के अनुसार टेस्टिंग ही कोरोना से लड़ने का सही हथियार है. उन्होंने देश में ज़्यादा से ज़्यादा टेस्ट कराने पर ज़ोर दिया. राहुल गांधी ने कहा, ''बीते कुछ महीनों में मैंने देश-विदेश के कई विशेषज्ञों से बात की है. लॉकडाउन कोरोना वायरस का समाधान नहीं है. जब हम लॉकडाउन से बाहर आएंगे तो वायरस तेज़ी से फैलेगा. लॉकडाउन से हमें वो वक़्त मिला है जिसमें हम अपनी तैयारियां पूरी कर सकें. अस्पतालों की स्थिति, मेडिकल उपकरण और स्वास्थ्य सेवाओं को