Posts

Showing posts with the label SSP Gaya

कहने को तो बिहार में शूटरों के खिलाफ अभियान छिड़ा हुआ लेकिन ये अभियान सिर्फ अखबारी अभियान साबित हो कर राह गया है || इमरान कांड में अब तक क्यों नहीं मिली सफलता ?

Image
  LIVE टीवी  परम्परागत उद्योग चटाई निर्माण को वोकल फ़ॉर लोकल की तलाश। फैंसी क्रिकेट मैच में लगा भोजपुरी कलाकारों का जमघट। पटनासिटी के बाहरी बेगमपुर इलाके में एक मकान में लगी भीषण आग। हर हाल में पकड़े जाएंगे रूपेश हत्याकांड के आरोपी: उप मुख्यमंत्री। आपदा को ले सरकार सजग, राजमिस्त्री को दी जा रही भूकंप रोधी भवन बनाने की दी गई ट्रेनिंग। वर्षों से लंबित दाखिल खारिज व लागान की रसीद ना काटे जाने के विरोध में लोगों ने निकाला मशाल जुलूस। लालू प्रसाद की अचानक तबियत बिगड़ी स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे रिम्स मुख्यमंत्री ने राजगीर स्थित मखदुम कुंड का किया परिभ्रमण, निर्माण कार्य का लिया जाएजा नई दिल्ली स्थित बिहार भवन की नई वेबसाइट का लोकार्पण भारी मात्रा में शराब का विनिष्टीकरण 5 वर्षों से फरार चल रहे विक्षिप्त का हत्यारा चढ़ा बाढ़ पुलिस के हत्थे ऑनर किलिंग मामले में हथियार के साथ सूटर गिरफ्तार, बदचलन के आरोप में युवती की हुई थी हत्या घर के अंदर सास को किया दफन, बहु को पुलिस ने किया गिरफ्तार राजद मनाएगा 24 से 30 जनवरी तक किसान जागरूकता सप्ताह, 30 जनवरी को काले कृषि कानून के विरोध में मानव श्रृंखला - ते

गया (#Gaya) के करीमगंज मुहल्ला में एक मकान को लेकर बड़ी अनहोनी घटना की आशंका । दहशत में दो परिवार ।

Image
मामला सिविल थाना तहत आने वाले पुरानी करीमगंज मोहल्ले के अब्बास लेन से जुड़ा हुआ । --------------- मिल रही सूचना के मुताबिक मामला अदालत में रहने के बावजूद एक पक्ष मकान बेचने के लिए करीमगंज के मशहूर हिस्ट्री_शीटर और आतंक का प्रायः माने जाने वाले शख्स का सहारा ले लिया है । कागज पर हस्ताक्षर करने लिए उक्त कुख्यात और हिस्ट्रीशीटर शख्श और उनके कुछ सहयोगी  शफ़ीक़ अहमद और मोइन अहमद के घर बार बार एक काना को भेज कर अपने पास बुलवा रहे । घर वालों की माने तो उक्त काना आज दिनांक 5/8/2019 को फिर आया और कहा कि आप दोनों का आधार कार्ड की फोटोकॉपी चाहिए । शफ़ीक़ और मोइन अहमद का कहना है कि जो अदालत करेगी वही मान्य होगा । क्या है मामला ? 1.बशीर अहमद  2.मुनीर अहमद  3.अरशद अहमद और उनके पक्ष के कुछ और लोगों का विवाद मकान बेचने को लेकर शफीक अहमद और मोइन अहमद से चल रहा । मामले की निपटारा को ले कर एक पक्ष कोर्ट भी गया , मामला प्रिंसीपल #सब_जज के यहां 63/560 दिनांक 19/8/2017 के रूप में दर्ज भी है । इस मामले में अदालत ने क्या फैसला सुनाया शफ़ीक़ अहमद और मोइन अहमद के परिवार को पता तक नहीं । इस