Posts

China ko Mila Sabaq ?

कितने बच्चे पैदा हों ये कौन तय करे, सरकार या औरत?

#जनसंख्या_नियंत्रण || लक्षद्वीप, केरल और श्रीनगर संभाग के 100 फ़ीसदी मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में फर्टिलिटी रेट 1.4 फ़ीसदी है जबकि उत्तर प्रदेश में फर्टिलिटी रेट 2.4 फीसदी है. ऐसा प्रचार करना गलत होगा कि मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है. हमारी राय है कि जनसंख्या जनसंख्या नियंत्रण की समस्या से निपटने के लिए सरकार को कानून बनाकर आगे नहीं बढ़ना चाहिए.|| (जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख नेता केसी त्यागी (KC Tyagi)