BBC News, हिंदी समान नागरिक संहिता को अमर्त्य सेन ने क्यों बताया मूर्खतापूर्ण- प्रेस रिव्यू इमेज स्रोत, GETTY IMAGES 5 घंटे पहले नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने कहा है कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने की कोशिश बेवकूफ़ी है. विश्व भारती स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रोफ़ेसर सेन ने सवाल पूछा कि इससे किसे फ़ायदा होगा. उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से हिंदू राष्ट्र के विचार से जुड़ा है. अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू ने इस ख़बर को प्रमुखता दी है. प्रोफ़ेसर सेन ने कहा, "मैंने अख़बारों में लिखा देखा कि समान नागरिक संहिता लागू करने में अब और देरी नहीं होनी चाहिए. ऐसी मूर्खतापूर्ण बातें आती कहां से हैं? हम हज़ारों सालों से यूसीसी के बग़ैर हैं और भविष्य में भी इसके बिना रह सकते हैं." छोड़कर ये भी पढ़ें आगे बढ़ें ये भी पढ़ें अरविंद केजरीवाल क्या बीजेपी विरोधी खेमे में शामिल नहीं होंगे?- प्रेस रिव्यू समान नागरिक संहिता लागू हुआ तो हिन्दुओं पर क्या असर पड़ेगा? यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड पर विपक्ष से अलग क्यों है केजरीवाल का स्...