बक्सर हत्याकांडः पराली जलाने की आड़ में लड़की को जला दिया?- ग्राउंड रिपोर्ट
नीरज प्रियदर्शी बक्सर में इटाढ़ी के कुकुढ़ा गांव (बिहार) से, बीबीसी हिंदी के लिए इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट NEERAJ PRIYADARSHY/BBC हैदराबाद में एक लड़की के साथ रेप और फिर जला कर मार देने की घटना को अभी हफ़्ते भर भी नहीं बीते थे कि बिहार से एक महिला को जलाने की ख़बर आई. बक्सर पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 2 दिसंबर की रात 19-23 साल की एक महिला का अधजला शव इटाढ़ी थाना के अंदर कुकुढ़ा गांव से मिला. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप का ज़िक्र नहीं है. इस महिला का शरीर काफ़ी जल चुका था. दोनों पैरों में केवल मोजे के साथ सैंडिल बचे रह गए थे. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. घटनास्थल का आंखों देखा हाल null आपको ये भी रोचक लगेगा 'जनाज़ा जितना छोटा होता है, उतना ही भारी होता है' GROUND REPORT: मणिपुर में भीड़ ने फ़ारुक़ ख़ान को क्यों मार डाला? हैदराबाद: #Nirbhaya को याद कर सिहर रहे हैं लोग 'शिकायत की तो