Posts

Showing posts with the label Republic Day

*🇮🇳 गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 🇮🇳*

Image
*बिपिन कुमार चौधरी* BPNPSS MUL (कटिहार) अत्यंत हर्ष की बात है कि आजाद भारत की जनता अपना 70वां गणतंत्र दिवस बड़े हीं धूम-धाम के साथ मनाने जा रही है। सभी सार्वजनिक जगहों पर झण्डोंतोलन, मंच से कुछ बड़ी-बड़ी बातें, देशप्रेम से ओत-प्रोत नारे, कुछ सांस्कृतिक  कार्यक्रम और अल्पाहार वितरण के साथ कर्यक्रम की इतिश्री...। जिंदगी बहुत छोटी है जबकि  इंसान की आवश्यकताएँ अनंत... और इन अनंत आवश्यकताओं को एन-केन-प्रकारेण हासिल करने के लिये लोगों में अजब की प्रतिस्पर्धा है। स्वच्छ प्रतिस्पर्धा मानव उत्थान के लिये नित्य नये आयाम खोलते हैं लेकिन प्रतिस्पर्धा की अंधी दौड़ में मानवता और राष्ट्रीय-स्वाभिमान से सौदा कर अपनी महत्वकांक्षा की पूर्ति हेतु अपने पद और अधिकार का दुरूपयोग करने वाले लोग क्या तिरंगा के सामने स्वयं को लज्जित महसूस नहीं करते हैं। अंग्रेजो ने हमारे देश के नागरिकों के साथ काफी अत्याचार और शोषण किया था लेकिन अपने हीं राष्ट्र के लोगों के द्वारा शोषित-पीड़ित व्यक्ति के दिल से पूछिये उन पर तब क्या गुजरती है जब ... 👉🏻  वाजिब कार्य के लिये बिचौलियों की जी-हजुरी करनी पड़ती है।