Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #Corona#Virus#China

चीन आख़िर कोरोना को लेकर अब तक इतना सख़्त क्यों बना हुआ है?

  स्टीफ़न मैकडोनेल बीबीसी न्यूज़, बीजिंग 16 नवंबर 2021 अपडेटेड 8 घंटे पहले इमेज स्रोत, GETTY IMAGES पूरी दुनिया में लोग लॉकडाउन के बाद की ज़िंदगी के अभ्यस्त हो रहे हैं. कोरोना वैक्सीन के आ जाने के बाद प्रतिबंधों में ढील दी गई है. लेकिन चीन, जहां से कोरोना फैलना शुरू हुआ, वहां अभी भी इसे लेकर एक सख़्त नीति बनी हुई है. एक व्यक्ति कुछ पूछने के लिए एक फ़ाइव स्टार होटल में गया तो उसे दो हफ़्तों के लिए क्वारंटीन कर दिया गया. वो इसलिए कि होटल के एक गेस्ट का संपर्क कोरोना के कुछ संक्रमितों से था. एक हाईस्पीड ट्रेन के चालक दल के एक सदस्य का किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ नजदीकी संपर्क था. इसलिए उस ट्रेन के सभी यात्रियों को सामूहिक परीक्षण के लिए क्वारंटीन कर दिया गया. शंघाई डिज़्नीलैंड में गए 33,863 लोगों का अचानक ही कोरोना टेस्ट करवाना पड़ा, क्योंकि एक दिन पहले वहां पहुंचे एक गेस्ट कोरोना संक्रमित पाए गए थे. विज्ञापन इस तरह चीन अपने यहां ज़ीरो-कोविड वाली स्थिति को स्थायी बनाने की कोशिश कर रहा है. चीन कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश था. और लगता है कि वो ...