Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #U19WorldCup

#U19WorldCup: फ़ाइनल के बाद भिड़े भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ी - पाँच बड़ी ख़बरें

इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES भारत और बांग्लादेश के बीच दक्षिण अफ़्रीका में रविवार को खेले गए अंडर 19 विश्व कप फ़ाइनल के बाद मैदान पर अजीब मंज़र देखने को मिला. जैसे ही बांग्लादेश ने विजयी रन बनाकर ख़िताब अपने नाम किया, दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों के बीच विवाद हो गया. मैच ख़त्म होने के बाद हालात कुछ देर के लिए तनावपूर्व हो गए. बांग्लादेश के खिलाड़ी जीत का जश्न मनाते हुए ग्राउंड में दौड़े चले आए और वे काफ़ी आक्रामक हावभाव का प्रदर्शन कर रहे थे. विज्ञापन भारत के एक खिलाड़ी को बांग्लादेश के उस खिलाड़ी से उलझते हुए भी देखा गया जिसने कथित तौर पर कुछ अपशब्द कहे थे. अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटनाक्रम की शुरुआत के लिए कौन ज़िम्मेदार है. मगर सोशल मीडिया पर इस घटना की चर्चा हो रही है. null और ये भी पढ़ें उमर और महबूबा पर लगा पीएसए क्या है चुनाव में अपने 'साइबर योद्धाओं' पर बोले अमित शाह: पांच बड़ी ख़बरें इमरा...