Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Bihar News

#BiharCrime !! Police पर लग रहे गंभीर आरोप ...

Samastipur में चोरी के आरोप में उठाकर युवक के Private Part में Police ने डाला Petrol? गंभीर आरोप ​  #Samastipur #PoliceBrutality #CustodialTorture #BiharNews #JewelleryTheft #HumanRights #HindiNews #BreakingNews #BiharCrime

Aaj k Dainik Bhashkar mein Bihar ki Khabrein

 Dainik Bhashkar Gaya  dt 3.3.23 

Darbhanga news: डीजे के माइक में उतरा करंट, इलेक्ट्रिक शॉक लगने से दूल्हे के भाई की मौत, मातम में बदली शहनाई की गूंज

  दरभंगा हिन्दुस्तान   Malay Ojha Last Modified: Sat, 23 Apr 2022 7:23 PM     दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के बसतवाड़ा में शुक्रवार की देर रात करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गयी। वह बसतवाड़ा निवासी नारायण पासवान के पुत्र राजन कुमार था। राजन ने इसी साल सिमरी हाईस्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  जानकारी के अनुसार राजन के बड़े भाई रोहित की 25 अप्रैल को बारात जाने वाली थी। 22 अप्रैल की रात पूजा-मटकोर का कार्यक्रम चल रहा था। घर-आंगन अतिथियों व परिजनों से भरा हुआ था। महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं। दरवाजे पर शहनाई बज रही थी। इसी बीच राजन ने माइक लेकर कुछ बोलना शुरू किया कि माइक में अचानक करंट आ गया। करंट लगने से वह अचेत होकर गिर गया। लोग उसकी ओर दौड़े।  इसी बीच तेज आंधी आ गयी और बिजली कट गयी। उस समय अगर बिजली नहीं कटती तो कई लोग उसकी चपेट में आ सकते थे। हालांकि बिजली गुल होने से पहले ही राजन की मौत हो चुकी थी। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। ग्र...

शर्मनाकः भाई ने ही किया था किशोरी से रेप, भ्रूण की डीएनए जांच में खुलासा

  पटना में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग के प्रेग्नेंट होने की जांच हुई तो पता चला कि भाई ने ही उसके साथ रेप किया था। डीएनए की जांच के बाद मामले का खुलासा हुआ। पटना हिन्दुस्तान   Yogesh Yadav Last Modified: Wed, 13 Apr 2022 11:29 PM     राजधानी पटना में खून के रिश्ते को शर्मसार करने वाला खुलासा हुआ है। नौ महीने पहले नाबालिग के साथ उसके भाई ने ही दुष्कर्म किया था। लड़की के पेट में पल रहे भ्रूण के डीएनए जांच में यह खुलासा हुआ है।  बुधवार को आरोपित भाई बिनोद को महिला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नौ माह पूर्व बीपीएससी कार्यालय के चतुर्थ वर्गीय कर्मी सूरज को रेप के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बाद किशोरी के पेट में पल रहे भ्रूण की डीएनए जांच करायी गई तो सूरज के डीएनए से उसका मिलान नहीं हुआ। पुलिस ने दोबारा किशोरी का बयान लिया तो उसने बताया कि उसका भाई ही उससे जबरदस्ती करता था। इसके बाद भाई के डीएनए की जांच करायी गई। रिपोर्ट आने पर पुलिस ने आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया।  मामला उस समय उजागर हुआ ...