Posts

Showing posts from January, 2015

आज मुज़फ्फरपुर जिले के सरैया थानान्तर्गत अजीज़पुर गाँव गया और दोनों पक्षों के प्रत्येक पीड़ित परिवार से मिला। जो उन पर गुज़री उसकी जानकारी ली और उन्हें समुचित राहत पहुँचाने के लिए प्रशासन व राज्य सरकार से विशेष अनुरोध किया।

Nitish Kumar  added 12 new photos. 23 January at 23:29  ·  Edited  ·  आज मुज़फ्फरपुर जिले के सरैया थानान्तर्गत अजीज़पुर गाँव गया और दोनों पक्षों के प्रत्येक पीड़ित परिवार से मिला। जो उन पर गुज़री उसकी जानकारी ली और उन्हें समुचित राहत पहुँचाने के लिए प्रशासन व राज्य सरकार से विशेष अनुरोध किया। मुज़फ्फरपुर की घटना मानवता पर कलंक है जिसकी जितनी निंदा की जाए, कम है। अकारण ही निर्दोष लोगों को मारा गया, जलाया गया, पीटा गया, घर में आग लगाई गई। लूट-पाट भी की गई...अकारण! ऐसी परिस्थिति में जो कुछ एक ग़रीब महिला शैल देवी ने अपने पड़ोसियों को बचाने के लिए किया वह साहस और मानवता की मिसाल है जिसे सदैव याद किया जाएगा । घटनाक्रम में जब एक बच्चे का शव मिला, उसके तुरंत बाद जितनी तेज़ी से बड़ी संख्या में उपद्रवी इकट्ठा हुए, यह जाँच का विषय है | कहीं-न-कहीं से कुछ ऐसी शक्तियाँ थीं जो घटनाक्रम पर नज़र बनाए हुए थीं और मौका मिलते ही इकट्ठा होकर मारने-काटने का स्वर निकालने लगीं । शव मिलने के तुरंत बाद उपद्रवी गाड़ियों पर सवार होकर तेज