Skip to main content

Posts

Showing posts with the label 📱 Mobile Phone &Screen time

मोबाइल फ़ोन पर कम करना है स्क्रीनटाइम तो इन बातों का आज से ही करें पालन

  मोबाइल फ़ोन पर कम करना है स्क्रीनटाइम तो इन बातों का आज से ही करें पालन वीडियो कैप्शन, 21 जुलाई 2024 मौजूदा दौर में सभी के पास स्मार्टफ़ोन हैं. साथ ही तकनीक वाली इस दुनिया में लगभग सभी का स्क्रीनटाइम बढ़ चुका है. इमेज स्रोत, GETTY IMAGES इमेज कैप्शन, दुनिया में लगभग सभी स्मार्टफोन यूज़र का स्क्रीनटाइम बढ़ चुका है एक वक्त आता है जब सभी को इस बात आभास होता है कि उनका स्क्रीनटाइम बढ़ गया है और अब ये एक लत बन चुकी है. इस वीडियो में देखिए और समझिए कि वो क्या उपाय हैं जो अपनाने से स्क्रीनटाइम कम किया जा सकता है