Posts

Showing posts with the label muzaffarpur

कोरोना: मुज़फ़्फ़रपुर के बीजेपी सांसद ने किया पत्रकार पर केस, कुर्की के आदेश ||यह पूरा मामला वेबसाइट पर अपडेट होने में देर की वजह से बना है. जैसा कि रिपोर्ट एमपीलैड की वेबसाइट के स्क्रीनशॉट और उसके आंकड़ों के आधार पर तैयार किया गया था और वह 29 मार्च को प्रकाशित हुआ था. जबकि 26 मार्च को ही निषाद के विकास निधि खाते में दूसरी इंस्टॉलमेंट की राशि जारी होने की बात अब दर्ज़ है. इसलिए बहुत संभव है कि दूसरा इंस्टॉलमेंट जारी होने के दो-तीनों बाद वह वेबसाइट पर अपडेट हुआ हो लेकिन रिपोर्ट उसके पहले प्रकाशित हो गई." अभिषेक आगे कहते हैं, "लेकिन इस मामले को इतना तूल नहीं देना चाहिए क्योंकि यह टेक्निकल गड़बड़ियों के कारण हुआ है. हमारे अनुभव में ऐसा अकसर होता है. दरअसल हम भी जब काम कर रहे थे तो वेबसाइट के इस डैशबोर्ड से कई शिकायतें थीं."

Image
कोरोना: मुज़फ़्फ़रपुर के बीजेपी सांसद ने किया पत्रकार पर केस, कुर्की के आदेश इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट FB/AJAY NISHAD Image caption मुज़फ़्फ़रपुर के बीजेपी सांसद अजय निषाद कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी से लड़ाई के लिए मुज़फ़्फ़रपुर के बीजेपी सांसद अजय निषाद ने अपनी सासंद निधि (MPLAD fund) से एक करोड़ रुपये जारी करने का ऐलान किया था. यह ख़बर उतनी बड़ी नहीं थी क्योंकि निषाद जैसे ही कई अन्य नेताओं ने ठीक ऐसी ही घोषणाएं कर रखी है लेकिन जब मुज़फ़्फ़रपुर के ही एक स्थानीय पत्रकार ने अपने यूट्यूब न्यूज़ पोर्टल से इस पर दावा किया कि "सांसद महोदय ने एक करोड़ रुपये का ऐलान तो कर दिया, मगर उनकी सांसद निधि खाते में हैं केवल 54 लाख रुपये." इसके बाद यह मामला तूल पकड़ने लगा और अब ताज़ा अपडेट यह है कि स्थानीय सांसद अजय निषाद ने ग़लत तथ्य प्रसारित करने और इससे उनकी छवि ख़राब करने को लेकर पत्रकार के ख़िलाफ़ एफ़आइआर दर्ज कराई है. स्थानीय पत्रकार ने दावा किया कि जब

एक और बड़े कांड का तार मुजफ्फरपुर से जुड़ गया है, खबर एक व्हाट्सएप ग्रूप से लिया गया है ।

*🚨पटना सेंट्रल मॉल से चोरी गए 70 लाख का तार जुड़ा मुजफ्फरपुर से, तह तक पहुंची पुलिस* *पटना के सेंट्रल मॉल से हुई बड़ी चोरी का तार मुजफ्फरपुर से जुड़ गया है। इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानें इस खबर में क्‍या है पूरा मामला। ...* *✍🏽मुजफ्फरपुर*। पटना के सेंट्रल मॉल से हुई बड़ी चोरी का तार मुजफ्फरपुर से जुड़ गया है। इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोरी गए लगभग 70 लाख में से 50 लाख बरामद कर लिये गये हैं। यह बरामदगी मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र से हुई है। पुलिस ने योगेंद्र साह समेत घर के सात लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि स्थानीय पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। बता दें कि यह मॉल मोकामा विधायक अनंत सिंह का है, जिसे उन्होंने किराए पर दे रखा है। रविवार को पटना के फ्रेजर रोड स्थित सेंट्रल मॉल में चोरी हुई थी, जिसमें चोरों को 69.68 लाख रुपये हाथ लगे थे। मॉल के मैनेजर सूरज साह के बयान पर कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। *गांव में ऐसे पहुंची पटना पुलिस* ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की रात लगभग साढ़े तीन बजे कई गाडिय़ों में सवार होकर ल

बिहार में भी शुरू हुआ एनकाउंटर का खेल ।

मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड में हुआ फ़िल्मी स्टाइल में एनकाउंटर ..... मुज़फ्फरपुर में दिन दहाड़े अपराधियों ने 9 mm पिस्टल से किया अंधाधुंध फायरिंग घटना स्थल पर एसएसपी मनोज कुमार के द्वारा भेजे गए STF की पुलिस टीम पर भी हुई गोलीबारी.. इनकाउंटर में एक अपराधी ढेर .... घायल ट्रांसपोर्टर कुंदन सिंह को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान हुई मौत अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया बस पड़ाव पर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय करने वाले एक अपराधी कुंदन सिंह पर लगभग 10 की संख्या में आए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी ट्रांसपोर्ट व्यवसाई को बस के अंदर घुसकर चार गोलियां मारी गई। जिससे व्यवसाई कुंदन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया .... घटनास्थल पर स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लगभग 10 कि संख्या मैं अपराधी बैरिया बस स्टैंड पहुंचे और बस के अंदर बैठे कुंदन सिंह को मारने के लिए बस के अंदर घुस गए अंदर से लगातार गोलियों की आवाज आने लगी बाहर बैठे बस के कर्मचारी गोलियों की आवाज पर सतर्क हो गए उन लोगों ने बस को पूरी तरह से घेर लिया हालांकि अपराधी हथियार के बल पर भीड़ को हटाने में

नीतीश कुमार के 13 साल और बिहार के मुसलमान , लाठी डंडे खाने वाले हजारों उर्दू उम्मीदवारों के घर आज भी मायूसी , जबकि उन्हें शिकार बनाने वाले नीतीश कुमार के चहेते आज भी मौज कर रहे , नीतीश कुमार की झूठी दिलासा ने 12000 हज़ार उर्दू टेट उम्मीदवारों की जिंदगियां तबाह कर दी। अब सवाल खड़ा हो रहा है कि अब नीतीश कुमार के साथ मुसलमानों का रवैया क्या होना चाहिए ? एक पुरानी स्टोरी लाया हूँ जिसे किसी अज्ञात ने अजीजपुर दंगे पर वेबपोर्टल Biharbroadcasting.Com पे कॉमेंट लिखा था । पढ़िए , गौर कीजिए और निर्णय लीजिये ।

Image
http://biharbroadcasting.com/comment.html#.XEwQ2MlX7qA http://biharbroadcasting.com/comment.html#.XEwQ2MlX7qA