Posts

Showing posts with the label Justice Loya Murder Case

जज लोया का केस दोबारा खुल सकता है: महाराष्ट्र के गृहमंत्री - प्रेस रिव्यू

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट CARAVAN MAGAZINE महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि सीबीआई के विशेष न्यायाधीश बीएच लोया की मौत की दोबारा जाँच हो सकती है. अंग्रेज़ी के अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स में पहले पन्ने पर छपी  रिपोर्ट  के अनुसार गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि जज लोया के कुछ रिश्तेदार और उनके कुछ क़रीबी लोगों से उनकी मुलाक़ात होने वाली है. मंत्री ने कहा कि इन लोगों का दावा है कि उनके पास कुछ नए सुबूत हैं. अनिल देशमुख ने कहा कि वो ख़ुद उन दस्तावेज़ों को देखेंगे और अगर ज़रूरत पड़ी तो केस को दोबारा खोला जाएगा. जज लोया गुजरात के सोहराबुद्दीन फ़र्ज़ी मुठभेड़ की जाँच कर रहे थे. उनकी मौत एक दिसंबर, 2014 को नागपुर में दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. जज लोया अपने एक सहयोगी की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए नागपुर गए थे. 2017 में एक पत्रिका में एक रिपोर्ट छपी थी जिसमें कहा गया था कि जज लोया की मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई थी. उसके बाद से ही उनकी मौत को लेक

महाराष्ट्र के गृहमंत्री बोले- राज्य सरकार के पास खुला है जज लोया मामले की दोबारा जांच का विकल्प

Image
जdvertisement होम देश   देश   Edited by  Aman Gupta न्यायामूर्ति लोया की एक दिसंबर 2014 को नागपुर में उस समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी जब वह अपने एक सहयोगी की बेटी की शादी में शामिल होने गए थे. Updated : January 09, 2020 19:47 IST 2017 में एक पत्रिका में छपी रिपोर्ट के बाद जज लोया की मौत पर सवाल उठा. मुंबई:  महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने गुरुवार को कहा कि सरकार के पास 2014 में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश बी एच लोया की मौत की जांच दोबारा कराने का विकल्प खुला है. मालूम हो  गुजरात के चर्चित सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले की सुनवाई कर रहे न्यायामूर्ति लोया की एक दिसंबर 2014 को नागपुर में उस समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी जब वह अपने एक सहयोगी की बेटी की शादी में शामिल होने गए थे. जज लोया की मौत का मामला : पुनर्विचार याचिका पर फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट Sponsored Links . Born between 1960-1975? Term Life Insurance Worth ₹1cr at ₹1900/month Term Life Insurance by Taboola देशमुख ने पत्रकारो