Posts

Showing posts with the label #Violence_In_Delhi#CAA_NRC_NPR_Protest

हर दंगा होगा फेल !

Image

#DelhiViolence ! दिल्ली दंगे से दुनिया में भारत की किरकिरी .....

Image

ताहिर हुसैन: दंगों के लिए ज़िम्मेदार या ख़ुद दंगे के शिकार- ग्राउंड रिपोर्ट

Image
रजनीश कुमार बीबीसी संवाददाता, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए क्या पिछले पाँच दिनों से दिल्ली के चाँद बाग़ में चाँद निकल रहा है? अगर निकलता भी है तो चाँदनी रात में यहां क्या दिखता है? डर में जागती आंखें, सड़कों पर बिखरे पत्थर और ईंट के टुकड़े, जली दुकानें, चीख़, सन्नाटा और मनों में पलती नफ़रतें. करावल बाग़ की सड़क तो किसी मलबे में तब्दील हो गई है. पुलिस की कड़ी गश्त और बीच में माइक से लोगों को आगाह करती आवाज़ें- सड़क पर कोई खड़ा नहीं रहेगा. सब कोई अपने-अपने घरों में चले जाएं. लोग यह सुनते ही दौड़कर अपने घरों में भाग जाते हैं. हिन्दुओं के कुछ समूह एक तरफ़ हैं और मुसलमानों के दूसरी तरफ़. इन दोनों के बीच में ही आम आदमी पार्टी के पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन का घर है. करावल नगर में ताहिर हुसैन के घर से 20 क़दम आगे बढ़ने पर एक नाला है और उसी नाले में आईबी (ख़ुफ़िया विभाग) के एक कर्मी अंकित शर्मा का बुधवार को शव मिला है. हिन्दुओं का कहना है कि इलाक़े की शांति ता

दिल्ली में हिंसा: देर रात कितनी हिंसा हुई, कहां-कहां हुई

Image
विनायक गायकवाड़ बीबीसी संवाददाता इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए Image caption सरफराज़ अली जिन पर गोकुलपुरी में हमला किया गया. दिल्ली के यमुना पार इलाके में नागरिकता संशोधन क़ानून के मुद्दे पर विरोध कर रहे और समर्थन कर रहे लोगों के बीच भड़की हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, इस हिंसा में अब तक तीन आम लोगों और एक पुलिस कर्मी की मौत हुई है. पांचवी मौत की पुष्टि जीटीबी हॉस्पिटल के सूत्रों से हुई है. हालांकि मृतक के बारे में कोई विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है. जीटीबी अस्पताल में 35 घायलों का इलाज चल रहा है. दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में सोमवार दोपहर हिंसक घटनाएं होने के बाद देर रात चांद बाग़, भजनपुरा, बृजपुरी, गोकुलपुरी, और जाफ़राबाद में दहशत का माहौल बना रहा. कई इलाकों में हिंसक घटनाएं सामने आईं. इन इलाकों में हालात का ज़ायजा लेते हुए हमारी मुलाक़ात सरफराज़ अली से हुई. null और ये भी पढ़ें CAA: दिल्ली हिंसा