Posts

Showing posts with the label #Palghar_Maharashtra_Moblynching

मध्य प्रदेशः आदिवासियों की 'मॉब लिंचिंग' मामले में बजरंग दल का नाम क्यों आ रहा - ग्राउंड रिपोर्ट

Image
  सलमान रावी बीबीसी संवाददाता 4 मई 2022, 19:26 IST अपडेटेड एक घंटा पहले इमेज स्रोत, BBC/BIHARI LAL SONI इमेज कैप्शन, धनासाय इनवाती की पत्नी मध्य प्रदेश सरकार ने सिवनी ज़िले में 'मॉब लिंचिंग' यानी भीड़ के हाथों मारे गए दो आदिवासियों के परिजनों को एक-एक नौकरी और आठ लाख 25 हज़ार रूपए बतौर मुआवज़ा देने की घोषणा की है. इसके अलावा घटना में घायल व्यक्ति को भी मुआवज़ा देने की घोषणा की गई है. इससे संबंधित लिखित जानकारी सिवनी के ज़िला अधिकारी राहुल हरिदास फटिंग ने पीड़ित परिवारों को जारी की है जिसे बुधवार को अनुमंडल अधिकारी ने मृतकों के परिजनों और घायल हुए आदिवासी के परिजन को सौंपी है. आदेश में कहा गया है, "अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम 1989 एवं मध्य प्रदेश नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम 1995 में हत्या के प्रकरण में रोज़गार दिए जाने का प्रावधान है." इसी प्रावधान के तहत मृतकों के एक-एक आश्रित को नौकरी देने की घोषणा की गई है. सोमवार तड़के की घटना घटना सोमवार तड़के की है जिसमें '20 से 25' लोगों के समूह ने कुराई थाने के अंतर्गत पड़ने वाले सिमरिया में आदिवासियों के ग्वारी गाँव

पालघर लिंचिंग: पुलिस वालों ने इसलिए नहीं बचाया साधुओं को

Image
रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ प्रवर्तन निदेशालय में मामला, अगले हफ़्ते पूछताछ: प्रेस रिव्यू 2 घंटे पहले इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट @TWEET2RHEA अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने उनकी दोस्त और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के कुछ सदस्यों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है. हिंदुस्तान टाइम्स ने अपने पहले पन्ने पर एक रिपोर्ट  प्रकाशित की है जिसमें उसने इस मामले के जानकार लोगों के हवाले से लिखा है कि ईडी ने ये मामला सुशांत के पिता की ओर से बिहार पुलिस में दर्ज एफ़आईआर के आधार पर लिया है. अधिकारियों के अनुसार रिया को अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने अपनी शिकायत में रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पैसे का हेरफेर करने का आरोप लगाया है. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा के लेन-देन में गड़बड़ियों की जाँच करता है. रिया चक्रवर्ती ने अपने ऊपर लगे आरोपों