जामियाः वो तमंचा लहराता रहा, पुलिस हाथ बांधे खड़ी रही
31 जनवरी 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट REUTERS दिल्ली की जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों की ओर एक युवक के पिस्तौल तानने, गोली चलाने और इस दौरान पुलिस की भूमिका को लेकर काफ़ी सवाल किए जा रहे हैं . सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे वीडियो में ये युवक तमंचा लहराता दिख रहा है और इस दौरान पुलिस हाथ बांधे खड़ी है. पुलिस ने हमलावर का नाम गोपाल बताया है. जबकि हमलावर ख़ुद को रामभक्त गोपाल कहता है. यह युवक रामभक्त गोपाल गोली चलाने से पहले फ़ेसबुक पर लगातार अपडेट कर रहा था. इमेज कॉपीरइट REUTERS पत्रकार विनोद कापड़ी ने पैंतालीस सैंकड का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें युवक तमंचा लहराता और गोली चलाता दिख रहा है और पुलिस ख़ामोश खड़ी देख रही है. null और ये भी पढ़ें जामिया में फ़ायरिंग करने वाला कौन? जामिया में सीएए के विरोध मार्च में एक शख़्स ने चलाई गोली जामिया की घटना पर क्या बोले अमित शाह जामिया: पुलिस मुख्यालय पर प्