नागरिकता संशोधन विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES इंडियन मुस्लिम लीग ने नागरिकता संशोधन विधेयक के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. गुरुवार को उसकी ओर से एक याचिका दायर की गई है. सोमवार को लोकसभा ने और बुधवार को राज्यसभा ने इस बिल को बहुमत से मंज़ूर किया है, यह बिल 1955 के नागरिकता क़ानून में बदलाव के लिए लाया गया है. छोड़िए ट्विटर पोस्ट @ANI ANI ✔ @ANI Indian Union Muslim League (IUML) will file a writ petition against # CitizenshipAmendmentBill2019 in Supreme Court today. 748 8:58 am - 12 दिस॰ 2019 Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता 255 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं पोस्ट ट्विटर समाप्त @ANI इस बदलाव के बाद भारत के तीन पड़ोसी देशों- पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले हिंदू, जैन, पारसी, ईसाई, बौद्ध और सिखों को भारत की नागरिकता दिए जाने का रास्ता खुल गया है.