Posts

Showing posts from August, 2022

Ek jaise dikhne Waley #HumShaqal ki khubiyon se Miliye ......

Image
 Dainik bhaskar Gaya  25.8.2022 

Emottional_Control....

Image
 

BJP sarkaaron ne 1 Karod padon par bahali roki?

Image
 14.08.2022 Dainik Bhashkar gaya 

Health & Wellness

Image
 11.8.2022 Dainik Bhashkar Gaya 

पूर्वी चम्पारण के चकिया थाना का साइबर अपराधियों को मिला अराध करने का आशीर्वाद ?

Image
दिनांक 15/06/22 को घटी एक घटना ने चकिया थाना की खोल कर रख दी है पोल।।  साइबर अराध के मामले में कैसा है चकिया थाना का रवैया आइए जानते हैं।  पीड़ित व्यक्ति मोहम्मद  कलामद्दीन चकिया थाना के मनीछपरा के वार्ड 1 के निवासी हैं ।  दिनांक 15/06/22  को 3 की संख्या में आये अपराधियों ने उनका ATM बदल लिया।  चकिया थाना में तुरंत FIR के लिये आवेदन दिया मगर कोई फायदा नहीं हुआ।  पीड़ित का आरोप है कि FIR की नकल के लिए थाना गए तो डांट कर भगा दिया गया।  यहाँ तक की लिखित आवेदन तक की थाना में मूल प्रति    भी खोजने पर नहीं मिली।।  पीड़ित का यह भी आरोप है कि थाना के एक अफ़सर ने तो यहाँ तक कहा कि अगर FIR दर्ज़ भी कर लेते हैं तो क्या तुम्हारा पैसा वापस मिल जाएगा?  जबकि पीड़ित ने बैंक से पूरी डिटेल्स ला कर पुलिस की हवाले कर दिया कि अपराधियों ने किस  बैंक अकाउंट में रुपये ट्रांसफर किये?  इसके बावज़ूद पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने की जहमत नहीं समझा आखिर क्यों?  पुलिस की इन्हीं कार्यशैली और लापरवाही के कारण साइबर क्राइम की सांख्य मे बेतहाशाi इजाफा हो रहा   

सिद्दीक़ी कप्पन की बेटी का 15 अगस्त का भाषण चर्चा में

Image
इमेज स्रोत, @SUCHITRAV इमेज कैप्शन, सिद्दीक़ कप्पन की बेटी मेहनाज़ कप्पन जेल में बंद पत्रकार सिद्दीक़ कप्पन की नौ साल की बेटी ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर केरल के अपने स्कूल में भाषण दिया और एकता की अपील की है. सिद्दीक़ कप्पन की बेटी ने नागरिकों के अधिकार की अहमियत के रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि धर्म, रंग और राजनीति के नाम पर नागरिकों को अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता. कोलकाता से प्रकाशित होने वाले अंग्रेज़ी दैनिक  टेलिग्राफ़  ने सिद्दीक़ कप्पन की बेटी मेहनाज़ कप्पन के भाषण को प्रमुखता से जगह दी है. मेहनाज़ कप्पन केरल में मलाप्परम ज़िले के वेनगारा में जीएलपी स्कूल की चौथी क्लास की स्टूडेंट हैं. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर कहा, ''मैं सिद्दीक़ कप्पन की बेटी मेहनाज़ कप्पन हूँ. मेरे पिता एक पत्रकार हैं और उन्हें जेल में बंद कर दिया गया है. एक नागरिक को जो सारे अधिकार मिलते हैं, उनसे मेरे पिता को वंचित कर दिया गया है.'' छोड़कर ये भी पढ़ें आगे बढ़ें ये भी पढ़ें नेहरू के स्वतंत्रता सेनानी होने को लेकर क्यों मचा बवाल, भिड़े कांग्रेस और बीजेपी पॉपुलर

Azadi ki #AmritMahatsav aur Bharat mein Nayaye ka Haal.... 20 Rupye k liye 21 saal tak Qanuni Ladai Ladni Padi

Image