Posts

Showing posts with the label मोतिहारी संसदीय क्षेत्र

मोतिहारी: 70 साल के दिग्गज के सामने 27 साल का युवा- लोकसभा चुनाव 2019

Image
10 मई 2019 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट RADHA MOHAN/ TWITTER बिहार बीजेपी ही नहीं बल्कि मौजूदा केंद्र सरकार के पॉवरफुल कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह छठी बार पूर्वी चंपारण से संसद पहुंचने की तैयारियों में जुटे हैं. पांच बार के सांसद राधा मोहन सिंह को पूरा भरोसा है कि यहां की जनता उन्हें चुनेगी और देश भर की जनता एक बार फिर से मोदी सरकार को चुनाव जिताएगी. राधा मोहन सिंह कहते हैं इलाके के लोगों के लिए किया गया उनका काम है और बीते 30 सालों से वे इलाके के लोगों के सुख दुख के साथी रहे हैं. विज्ञापन राधा मोहन सिंह अनौपचारिक बातचीत में कहते हैं कि नमांकन भरने के दिन ही लोगों की भीड़ ने उन्हें निश्चिंत कर दिया था. इसके बाद उनके समर्थन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चुनावी रैली कर चुके हैं. null आपको ये भी रोचक लगेगा यूपी महागठबंधन की रैली ने क्या मोदी के लिए ख़तरे की घंटी बजा दी है? 'अमेठी के लोग विकास के नाम पर वोट नहीं देते' हाथरस बीजेपी से