Bihar: चलती ट्रेन में 6 महीने का बच्चा युवक के हवाले कर टॉयलेट गई महिला, लौटते ही उड़ गए होश, एक मां के भरोसे का खून Indian Railways: चलती ट्रेन में किसी पर भरोसा करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है, इसकी बानगी देखने को मिली है। मामला बच्चे को चोरी कर ले जाने का है। एक महिला ट्रेन में 6 महीने के बच्चे के साथ सफर कर रही थी। इसी दौरान ये घटना हुई है। फॉलो करें Edited by: आशुतोष कुमार पांडेय Reported by: आकाश कुमार Updated: 31 Aug 2025, 7:31 am | Lipi औरंगाबाद: ट्रेन के सफर में किसी पर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है। भरोसे का खून भी हो सकता है। ऐसे ही भरोसे का खून औरंगाबाद के गोह प्रखंड में उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर निवासी स्व. प्रेमचंद चौधरी की पत्नी रेणु देवी के साथ भी हुआ है। उसने सफर के दौरान एक युवक पर भरोसा किया। 6 माह के अपने बच्चे को उसे दे वह शौचालय गई। वापस लौटी तो वह उसके बच्चे को लेकर फरार हो चुका था। हालांकि जिस स्टेशन पर यह घटना घटी, उस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में युवक बच्चे को हाथ में लिए कैद हो गया है। Youth absconded with child पीड़ित ने ब...
सच का साथी