Bihar: चलती ट्रेन में 6 महीने का बच्चा युवक के हवाले कर टॉयलेट गई महिला, लौटते ही उड़ गए होश, एक मां के भरोसे का खून
Indian Railways: चलती ट्रेन में किसी पर भरोसा करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है, इसकी बानगी देखने को मिली है। मामला बच्चे को चोरी कर ले जाने का है। एक महिला ट्रेन में 6 महीने के बच्चे के साथ सफर कर रही थी। इसी दौरान ये घटना हुई है।
पीड़ित ने बताई घटना
पीड़िता रेणु देवी ने बताया कि वह अपने छह माह के पुत्र देवांश राज उर्फ आर्यन के साथ 23 अगस्त को कोटा से पटना लौट रही थीं। ट्रेन की जनरल बोगी में उसकी जान-पहचान एक अज्ञात युवक से हुई। यात्रा के दौरान युवक ने महिला से दोस्ती बढ़ाई और बातचीत करता रहा। ट्रेन के पटना जंक्शन पहुंचने से कुछ समय पहले वह अपने पुत्र को युवक की गोद में दे कर शौचालय गई। इसके बाद जब वह लौटी तो ट्रेन पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 10 पर लग गई थी और युवक पर किए गए उसके भरोसे का खून हो चुका था।बच्चा लेकर हुआ गायब
उसने देखा कि यात्री उतर रहे थे लेकिन वह युवक अपने सीट से बच्चा समेत गायब था। मतलब युवक बच्चे को लेकर प्लेटफॉर्म से फरार हो चुका था। घटना के बाद महिला ने युवक और बच्चें की प्लेटफॉर्म पर काफी खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में रेल पुलिस ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें लाल टोपी पहना युवक बच्चे को लेकर तेजी से निकलता हुआ दिखाई पड़ा। मामले में पीड़िता ने 24 अगस्त को पटना रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। फिलहाल रेणु देवी पटना पुलिस की अभिरक्षा में हैं और मामले की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद पीड़िता के परिजन गमजदा है। पीड़िता का रो रोकर बुरा हाल है। इस बीच पीड़िता के गांव वालों और परिजनों ने रेल पुलिस से आरोपी युवक को जल्द गिरफ्तार कर बच्चे को सुरक्षित बरामद किए जाने की मांग की है।लेटेस्ट कमेंट



Comments