Posts

Showing posts with the label #Gargi_College: What happened to the girls on 6 February?#Gargi_College#Delhi

गार्गी कॉलेजः छह फरवरी को लड़कियों के साथ क्या हुआ था?

Image
चिंकी सिन्हा बीबीसी संवाददाता 11 फरवरी 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए "ले लो. फ्री है." उसने अपने कॉलेज फ़ेस्टिवल के तीसरे और आख़िरी दिन यानी छह फ़रवरी को यही सुना था. अज्ञात लोगों ने कॉलेज का फाटक तोड़ डाला था. जिसके बाद, शाम के वक़्त वो लड़कियों पर अश्लील फ़ब्तियां कस रहे थे और उन्हें तंग कर रहे थे. लड़कियां उस वक़्त कॉलेज फ़ेस्टिवल के कॉन्सर्ट के शुरू होने का इंतज़ार कर रही थीं. गार्गी कॉलेज में सेकेंड ईयर की छात्रा पूर्वी चौधरी बताती हैं, "उस दिन जब मैं भीड़ के बीच से गुज़र रही थी, तो लड़कों के एक ग्रुप ने उन पर छींटाकशी करते हुए कहा-बॉयफ्रेंड मिल रहे हैं. ले लो, यूज़ करो. एक्सपीरियंस करो." null और ये भी पढ़ें गार्गी कॉलेज छेड़छाड़ मामले की गूंज संसद में जामिया के नाराज़ छात्रों के वीसी नजमा अख़्तर से तीखे सवाल JNU: पहले किसने हमला किया और हमले के पहले क्या हुआ? नागरिकता क़ानून की आंच में सुलगता अलीगढ़ मुस्लिम व