Posts
Showing posts with the label Bihar || Snake Bite ||
ज़हरीले सांपों की वजह से बिहार में क्यों बढ़ रही हैं मौतें
- Get link
- Other Apps
ज़हरीले सांपों की वजह से बिहार में क्यों बढ़ रही हैं मौतें, बचाव के सरकारी उपाय कितने कारगर इमेज कैप्शन, बिहार के गांव में स्नेक रेस्क्युअर घरों में निकले सांपों को ले जाते हुए ....में Author, सीटू तिवारी पदनाम, बीबीसी संवाददाता 15 सितंबर 2024, 06:57 IST सुबह के साढ़े छह बजे थे. 19 साल के गुलशन तख़्त पर अपने दादा के पास ही घर में सो रहे थे. तभी उनको अपने दाएं पैर की उंगलियों के नीचे तेज़ चुभन महसूस हुई. गुलशन तेज़ दर्द से कराह कर उठ बैठे. उन्होंने अपने दादा डोमिन मंडल को बताया कि शायद उन्हें सांप ने काटा है. डोमिन मंडल उस दिन को याद कर कहते हैं, ''हम लोग पास में ही रहने वाले ओझा को फ़ौरन बुला लाए. इस बीच उसके पापा नाव लाने चले गए. ओझा आया. उसने गुलशन को जांचा और हमें बताया कि इसे छछूंदर ने काटा है. लेकिन बच्चे की हालत तो बिगड़ती ही जा रही थी.'' ये घटना बिहार के सुपौल ज़िले के बेलागोट गांव की है. छोड़कर ये भी पढ़ें आगे बढ़ें ये भी पढ़ें महाराष्ट्र में बच्चों के शवों को लेकर 15 किमी तक पैदल चले माता- पिता, वजह क्या है? शिमला में मस्जिद के 'अवैध हिस्से' को हटाने पर