Posts

Showing posts with the label Delhi HC on Jamat

तब्लीग़ी जमातियों से दिल्ली की अदालत ने अहम मामले को किया ख़ारिज- प्रेस रिव्यू

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने इस साल मार्च में दिल्ली के निज़ामुद्दीन में तब्लीग़ी जमात में शामिल होने पर 36 विदेशी नागरिकों के ख़िलाफ़ लापरवाही और सामाजिक दूरी के उल्लंघन के आरोप तय किए. द हिंदुस्तान टाइम्स की  रिपोर्ट  के मुताबिक़ अदालत ने इन विदेशी नागरिकों के ख़िलाफ़ लगे वीज़ा उल्लंघन के आरोपों के ख़ारिज कर दिया. अदालत ने कहा कि इस बात के सबूत नहीं है कि इन विदेशी नागरिकों ने तब्लीग़ी जमात के सिद्धांतों और मान्यताओं का प्रचार किया. एक अन्य आदेश में अदालत ने 8 विदेशी नागरिकों से वीज़ा उल्लंघन के आरोपों को ख़ारिज कर दिया. इन पर लगे तब्लीग़ी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने के आरोप भी ख़ारिज कर दिए गए. अदालत ने कहा कि इस बात के सबूत नहीं है कि इन आठ नागरिकों ने उस दौरान मरकज़ के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. ये बिना आरोपों के अपने देश वापस लौटने वाला विदेशी नागरिकों का पहला समूह होगा. इससे