कोरोना वायरस: मध्य प्रदेश में हालात बिगड़ने का ज़िम्मेदार कौन?
शुरैह नियाज़ी भोपाल से बीबीसी हिंदी के लिए इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES भारत में कोरोनावायरस के मामले 13835 कुल मामले 1767 जो स्वस्थ हुए 452 मौतें स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 19: 0 IST को अपडेट किया गया मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मरीज़ों ने सरकार के लिये चिंता पैदा कर दी है. मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 1408 पर पहुंच गई है. वही मरने वालों की तादाद 62 हो गई है. प्रदेश का इंदौर शहर सबसे ज़्यादा प्रभावित है जहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 892 पर पहुंच चुका है वहीं शहर में मरने वालों की तादाद 47 हो गई है. इंदौर के बाद दूसरा नंबर राजधानी भोपाल का है जहां पर 207 लोग प्रभावित हैं और मरने वालों की तादाद 6 है. हालांकि प्रशासन का मानना है कि भोपाल में मरने वाले लोग किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. लेकिन प्रदेश के हालात इस स्तर पर पहुंचने के लिये कौन ज़िम्मेदार है. हमने यह