Skip to main content

Posts

Showing posts with the label बत्ती न बुझाने को लेकर मुसलमान परिवार पर हमला

कोरोना वायरस: 9 बजे 9 मिनट, बत्ती न बुझाने को लेकर मुसलमान परिवार पर हमला

सत सिंह रोहतक से, बीबीसी हिंदी के लिए इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट SAT SINGH /BBC Image caption मामले में चार लोगों को अब तक पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है भारत में कोरोनावायरस के मामले 4281 कुल मामले 319 जो स्वस्थ हुए 111 मौतें स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 19: 56 IST को अपडेट किया गया हरियाणा के जींद के एक गांव में रविवार को कुछ लोगों ने अपने पड़ोस में रहने वाले चार मुसलमान भाइयों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. मामला ठाठरथ गांव का है जहां रविवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर घर के बाहर की बत्ती न बुझाने के लिए हिंदू पड़ोसियों ने नज़दीक रहने वाले चार मुसलमान भाइयों पर हथियारों से हमला किया. हमले में चारों भाई - 36 साल के बशीर ख़ान, 34 साल के सादिक़ ख़ान, 32 साल के नज़ीर ख़ान, और 30 साल के संदीप ख़ान घायल हो गए हैं. फ़िलहाल जींद के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. मुख्य...