कैसे हिंसक हुआ ITO का प्रदर्शन?
किसान ट्रैक्टर परेड: कैसे हिंसक हुआ ITO का प्रदर्शन? विकास त्रिवेदी बीबीसी संवाददाता 26 जनवरी 2021 इमेज स्रोत, EPA दिल्ली में किसानों की परेड 26 जनवरी की दोपहर अचानक हिंसक हो गई. सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाक़ों में से एक था दिल्ली का आईटीओ. आईटीओ में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान नवरीत सिंह नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. चश्मदीदों का दावा था कि नवरीत की मौत 'पुलिस की गोली लगने से हुई.' सोशल मीडिया पर पुलिस की ओर से शेयर किए गए वीडियो में नवरीत तेज रफ़्तार में ट्रैक्टर चलाते दिख रहे हैं. मौत की वजह की बीबीसी पुष्टि नहीं कर पाया है. वीडियो में नवरीत का ट्रैक्टर पुलिस की बैरिकेडिंग से टकराकर पलटता हुआ देखा जा सकता है. ये घटना आईटीओ से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाती सड़क पर हुई. विज्ञापन इस घटना के बाद से ही नवरीत के शव को लेकर प्रदर्शनकारी आईटीओ चौराहे पर बैठे रहे. 26 जनवरी की शाम साढ़े पांच के क़रीब प्रदर्शनकारी नवरीत के शव को गाड़ी में रखकर गाज़ीपुर धरना स्थल की जगह तक लेकर चले गए. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें किसान ट्रैक्टर परेड : जानिए दिल्ली की किस सीमा पर क्