आधार कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया यहां जानिए
15 सितंबर 2022 आधार कार्ड सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक पहचान पत्र है जिसकी आज के समय में कई जगह ज़रूरत पड़ती है- चाहे आप बैंक में अपना खाता खुलवाने जा रहे हों या पासपोर्ट बनवाने, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने जा रहे हों या फिर सिम कार्ड खरीदने, इस कार्ड की ज़रूरत पड़ेगी ही पड़ेगी. ऐसे में इस वीडियो में जानते हैं कि आख़िर आधार कार्ड कैसे बनवा सकते हैं. वीडियो: प्रेरणा और सदफ़ ख़ान (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक , ट्विटर , इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.) मिलते-जुलते मुद्दे भारत सबसे ज्यादा देखे गए 9:54 वीडियो, स्वरा भास्कर: 'मेरे करियर को बहुत नुक़सान हुआ है' , अवधि 9,54 16 सितंबर 2022 3:55 वीडियो, मिलिए नीलम से जो बाइक या कार नहीं, ट्रेन चलाती हैं , अवधि 3,55 16 सितंबर 2022 6:15 वीडियो, सेक्स के दौरान स्टेल्थिंग पर छिड़ी बहस , अवधि 6,15 18 अक्टूबर 2021 2:56 वीडियो, नामीबिया से भारत लाए जा रहे चीते भारत में ऐसे रहेंगे , अवधि 2,56 16 सितंबर 2022 2:27 वीडियो, बेटे की बेटी बनने की ख़्वाहिश के आग