Posts

Showing posts with the label फ़ेक वीडियो

बच्चा चोरी की अफ़वाहें, फ़ेक वीडियो, 'मारो-मारो' का शोर और होती मौतें...

Image
प्रशांत चाहल फ़ैक्ट चेक टीम, बीबीसी न्यूज़   05 सितम्बर 2019 इस पोस्ट को शेयर करें Email   इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   इस पोस्ट को शेयर करें Whatsapp Image copyright SM VIRAL POSTS GRAB Image caption सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो झारखंड की राजधानी से सटे रामगढ़ ज़िले में बच्चा चोर समझकर पीटे गये एक शख़्स की बुधवार शाम मौत हो गई. ज़िले के एसपी प्रभात कुमार ने बीबीसी से इसकी पुष्टि की और कहा कि इस मामले में पाँच अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है. बुधवार को ही बिहार के छपरा, नालंदा, समस्तीपुर, उत्तर प्रदेश के अमेठी और झारखंड के कोडरमा से भी बच्चा चोरी की अफ़वाह पर लोगों को पीटने की ख़बरें आईं. बीते एक महीने में इन अफ़वाहों के आधार पर हिंसा की 85 से ज़्यादा घटनाएं हुई हैं जिनमें 9 लोगों की मौत हुई है. इन सभी जगहों पर स्थानीय पुलिस ने अफ़वाह फ़ैलाने वालों और हिंसा में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करने का दावा किया है. आपको ये भी रोचक लगेगा चाचा को भीड़ ने 'बच्चा चोर' समझ लिंच किया पु