Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Corona Viris || Covid 19 || Delta Varient || Delta plus

डेल्टा प्लस कोरोना वायरस के अन्य वैरिएंट के मुकाबले फेफड़ों में ज्यादा सक्रिय पाया गया

  ADVERTISEMENT   देश   Reported by  भाषा कोरोना वायरस के नए स्वरूप डेल्टा प्लस की 11 जून को पहचान हुई थी. इसे चिंताजनक वैरिएंट के तौर पर चिन्हित किया गया है. देश के 12 राज्यों में डेल्टा प्लस के 51 मामले सामने आ चुके हैं. Updated : June 27, 2021 18:06 IST नई दिल्ली:  कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट फेफड़ों में ज्यादा सक्रिय पाया गया है. इसका ऊतकों से काफी गहना जुड़ाव मिला है. हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इससे गंभीर बीमारी होगी और यह ज्यादा संक्रामक होगा, यह अभी नहीं कहा जा सकता.  वैक्सीनेशन पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के कोविड-19 कार्य समूह (NTAGI) के प्रमुख डॉ एन के अरोड़ा ने ये जानकारी दी है. भारत के बाहर भी कई देशों मे कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना वायरस के नए स्वरूप डेल्टा प्लस की 11 जून को पहचान हुई थी. इसे चिंताजनक वैरिएंट के तौर पर चिन्हित किया गया है. देश के 12 राज्यों में डेल्टा प्लस के 51 मामले सामने आ चुके हैं. इस वैरिएंट से संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में मिले हैं. ‘डेल्टा प्लस' वै...