Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #Pakistani_Holi

Indian Holi

 

Dekhein Sach ......

 

हाफ़िज़ सईद के घर के क़रीब लाहौर बम धमाके के लिए इमरान ख़ान ने भारत को बताया ज़िम्मेदार

  5 जुलाई 2021, 09:20 IST इमेज स्रोत, REUTERS जमात-उद-दावा प्रमुख हाफ़िज़ सईद के घर के नज़दीक लाहौर में हुए बम धमाके के लिए पाकिस्तान ने भारत को ज़िम्मेदार बताया है. 23 जून को लाहौर के जौहर टाउन इलाक़े में हुए धमाके में एक पुलिसकर्मी समेत 3 लोगों की मौत हुई थी जबकि कम से कम 24 लोग घायल हुए थे. पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) मोईद यूसुफ़ ने इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके इस हमले के लिए सीधे-सीधे भारत को ज़िम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि 'ऐसे सबूत मिले हैं कि इस सबका ताना-बाना भारत से जाकर मिलता है. इस हमले के पीछे मास्टरमाइंड भारत का नागरिक है.' पाकिस्तान की ओर लगाए गए इन गंभीर आरोंपों पर फ़िलहाल भारत की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. मोईद यूसुफ़ ने इसके बाद कहा कि इस हमले का केंद्रीय संबंध भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ (R&AW) से है. रविवार को मोईद यूसुफ़, सूचना मंत्री फ़वाद चौधरी और पंजाब प्रांत के पुलिस प्रमुख इनाम ग़नी ने मिलकर प्रेस कॉन्फ़्रेंस की थी और दावा किया था कि प्रशासन के पास धमाके के अभियुक्त के विदेशी संबंध के तमाम रिकॉर्ड मौजूद हैं,...

Pakistan ने क्यों कहा भारत को शर्म करो ?

  तालिबान से भारत की ‘गुपचुप बात’ पर पाकिस्तान ने कहा- शर्म करो Getty Images Copyright: Getty Images पाकिस्तान के NSA मोईद यूसुफ़ Image caption: पाकिस्तान के NSA मोईद यूसुफ़ भारतीय अधिकारियों की तालिबान नेताओं से कथित बातचीत के ऊपर पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) मोईद यूसुफ़ ने कहा है कि ‘भारत के आला अधिकारी किस मुंह से तालिबान नेताओं से मिलने गए, उन्हें शर्म नहीं आई.’ डॉन न्यूज़ के कार्यक्रम ‘लाइव विद आदिल शाहज़ेब’ में बोलते हुए यूसुफ़ ने कहा, “इतना बड़ा देश, लोकतंत्र और धर्म निरपेक्षता की बातें करता रहा है.. कहता रहा है छोड़ेंगे नहीं.. लेकिन यह मरवाते रहे हैं तालिबानियों को उनके ख़िलाफ़ पैसे देते रहे हैं. आज वहां भी जाकर बैठ गए हैं. यह रणनीतिक नहीं बल्कि शर्म की बात है.” साथ ही यूसुफ़ ने कहा कि भारत के अधिकारी जिनसे मिलने गए थे वो भी बेवकूफ़ नहीं हैं. “किसी के ख़िलाफ़ आप 30 साल से कार्रवाइयां करा रहे हैं और आप तुरंत किसी से मुलाक़ात कर लें यह कहां तक ठीक है. शर्म करो.” हाल में द हिंदू अख़बार ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें बताया गया था कि भारतीय अधिकारियों का क़त...

पाकिस्तान :- होली मनाते हिंदू-मुसलमान

  होली के रंग में आज हिन्दुस्तान रंगा.. लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी रंगों से अछूता नहीं रहा. पाकिस्तान के थारपारकर इलाक़े की 80 फ़ीसदी आबादी हिंदू है. भारत के गुजरात और राजस्थान से लगने वाले इस इलाक़े में हिंदुओं के साथ मुसलमान भी होली मनाते हैं. थारपारकर के मिठी क़स्बे से.शुमाइला ख़ान की रिपोर्ट. ( बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप  यहां क्लिक  कर सकते हैं. आप हमें  फ़ेसबुक ,  ट्विटर ,  इंस्टाग्राम  और  यूट्यूब  पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)