कानपुर हादसे में उजड़े कई परिवार, किसी की गोद सूनी, किसी के सिर से उठा साया - ग्राउंड रिपोर्ट
अंकित शुक्ला बीबीसी हिंदी के लिए, कानपुर से इमेज स्रोत, ANKIT SHUKLA/BBC कानपुर के घाटमपुर के कोरथा गांव में 300 के क़रीब घर हैं. इनमें से आठ घरों में बीती रात (शनिवार) हुई दुर्घटना में मारे गए लोगों के शव पोस्टमार्टम के बाद पहुंचे. हादसे के बाद से गांव में माहौल ग़मगीन है. रामदुलारे के घर छह शव पहुंचे हैं. ज्ञानवती के परिवार के 12 लोगों की मौत हुई है. उनका परिवार ही बेटे का मुंडन कराने उन्नाव स्थित मंदिर गया था. रविवार सुबह गांव में एक जगह पर ही 26 शवों के लिए अर्थियां तैयार की गई. हादसे में किसी की पत्नी और किसी के बच्चों की मौत हो गई. वीडियो कैप्शन, कानपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 26 लोगों की मौत, मरने वालों में 13 महिलाएं सुबह सभी शवों को अंतिम संस्कार के लिए कानपुर के डेओढ़ी घाट ले जाया गया. घाट पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, प्रदेश के मंत्री अजीत पाल और राकेश सचान समेत भारतीय जनता पार्टी के कई नेता पहुंचे. छोड़कर ये भी पढ़ें आगे बढ़ें ये भी पढ़ें यूपी में 40 दिनों से हो रहा बेटे के शव का इंतज़ार, सऊदी अरब से कब आएगा राम मिलन का शव- ग्राउंड रिपोर्ट अंकिता भंडारी मर्डर केस: