Posts

Showing posts with the label कोरोना: आपका इम्यून सिस्टम अगर आपके शरीर पर ही हमला कर दे तो?

कोरोना: आपका इम्यून सिस्टम अगर आपके शरीर पर ही हमला कर दे तो?

Image
ऐम्बर डांस बीबीसी फ्यूचर इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES Image caption कोविड19 बीमारी करने वाला कोरोना वायरस इंसानी शरीर के लिए नया वायरस है. इससे लड़ने की प्रक्रिया में शरीर का इम्यून सिस्टम ओवर-रिएक्ट कर सकता है जिससे वो शरीर को ही क्षति पहुंचा सकता है. दुनिया भर के अस्पताल इन दिनों कोविड-19 के मरीज़ों से भरे हैं. इस वायरस से दुनिया में अब तक ढाई लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में ज़्यादातर वो लोग हैं जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर है. लेकिन ऐसा नहीं है कि दूसरों को इससे ख़तरा नहीं. कोरोना से मरने वालों में बहुत से नौजवान और सेहतमंद लोग भी शामिल हैं. इसकी क्या वजह है? हमारे शरीर में जब भी कोई बैक्टीरिया या वायरस घुसता है तो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता उससे लड़ती है और उसे कमज़ोर करके ख़त्म कर देती है. लेकिन, कई बार हमारे शरीर के दुश्मन या बीमारी से लड़ने वाली कोशिकाओं की ये सेना बाग़ी हो जाती है.और दुश्मन को ख़त्म करने क