Posts

Showing posts with the label #कोरोना_कोविड_19और_Chaye

भारत में डॉक्टर क्यों नहीं लगा रहे कोरोना का टीका? क्या करे मोदी सरकार?

Image
सरोज सिंह बीबीसी संवाददाता, दिल्ली एक घंटा पहले इमेज स्रोत, GETTY IMAGES कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर भारत में फ्रंट लाइन वर्कर्स में एक हिचक देखने को मिल रही है. ये बात आँकड़ों से भी साबित होती है. भारत सरकार, वैक्सीन लगाने के अपने लक्ष्य से 20-30 फ़ीसदी पीछे चल रही है. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के 18 जनवरी के आँकड़ों के मुताबिक़ कर्नाटक, ओडिशा, पंजाब, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना वो राज्य हैं, जहाँ अब तक सबसे ज़्यादा लोगों को टीके लगे हैं. वहीं मणिपुर, मिजोरम, पुडुचेरी और लक्षद्वीप में सबसे कम लोगों को टीका लगा है. स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े जानकार इस हिचक के लिए 'वैक्सीन हेज़िटेंसी' शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं. जानकारों की मानें, तो ख़तरा ये है कि अगर ज़्यादा समय तक फ्रंटलाइन वर्कर में वैक्सीन लगाने को लेकर हिचक बनी रही, तो कहीं ये नया चलन ना बन जाए. आगे चल कर कोरोना महामारी से निपटने की सरकार की प्रक्रिया फिर धरी की धरी रह जाएगी. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें कोरोना वैक्सीन का 580 लोगों पर एडवर्स इफे़क्ट, क्या आप भी हिचक रहे हैं? जानिए अपने डर से जुड़े ह

कोरोना: क्या चाय पीने से नहीं होगा वायरस संक्रमण?- बीबीसी रिएलिटी चेक

Image
रिएलिटी चेक टीम बीबीसी न्यूज़ 27 मार्च 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है. लेकिन इसको फैलने से रोकने के लिए और इसके इलाज के लिए कई तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं. वायरस से बचने के लिए कई तरह की भ्रामक सलाहें लोगों को दी जा रही हैं. बीबीसी न्यूज़ ने इनमें से कुछ की पड़ताल की. पेपर कप में चाय पीना "किसे पता था कि इस वारयस को रोकने में सबसे बड़ी भूमिका चाय निभाएगा." सोशल मीडिया पर इस तरह के दावे किए जा रहे हैं कि चाय का कप इस वायरस पर लगाम लगा सकता है. null और ये भी पढ़ें कोरोना वायरस: डर के माहौल में दवाओं की ख़रीदारी क्यों बढ़ी? कोरोना: अफ़वाहों के वायरस से जूझता पॉल्ट्री कारोबार कोरोना वायरस को लेकर अमरीका में भी दहशत क्या लहसुन खाने से ख़त्म हो जाता है कोरोना वायरस? null. इन दावों में  चीन