Posts

Showing posts with the label Serial Killer

प्रसाद सोंच समझ कर लीजिए और खाइये , नहीं तो देखिए ..........

Image
कैसे पकड़ा गया प्रसाद में सायनाइड देने वाला सीरियल किलर 7 नवंबर 2019 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए आंध्र प्रदेश में एक कथित सीरियल किलर पर आरोप है कि वो लोगों को प्रसाद में सायनाइड मिलाकर खिलाता था और उनका सामान भी लूट लेता था. उसके शिकार हुए लोगों में उसके रिश्तेदार, मकान मालिक और उसे क़र्ज़ देने वाले भी शामिल हैं. आंध्र प्रदेश की पुलिस ने इस संदिग्ध सीरियल किलर पर दस लोगों की हत्याओं के शक़ में मुक़दमे दर्ज किए हैं. पुलिस को शक़ है कि सिमहाद्री उर्फ़ शिवा ने आंध्र प्रदेश के तीन ज़िलों में बीस महीने के भीतर ये हत्याएं की. मारे गए दस लोगों में से तीन महिलाएं थीं. इनमें शिवा के रिश्तेदार, मकान मालिक और उसे क़र्ज़ देने वाले भी शामिल हैं. इनमें से सिर्फ़ चार मौतों को ही संदिग्ध माना गया था और बाकी को सामान्य मौत मान लिया गया था. null आपको ये भी रोचक लगेगा अमरीका पहुंचने में लगे दो महीने और फिर 74 दिनों की भूख हड़ताल गोहत्या के मामले में सभी 53 बरी, किसी पर दोष साबित