Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Corona& मिनिस्ट्री ऑफ Home affairs

गृह मंत्रालय के नए आदेश पर क्या खुलेगा और क्या बन्द रहेगा ?

गृह मंत्रालय की अधिकारी पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया है कि गांवों में सभी तरह की दुकानों को खोले जाने की अनुमति दे दी गई है. हालांकि, इनमें शॉपिंग मॉल नहीं हैं. वहीं, शहरी क्षेत्रों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "शहरी क्षेत्रों में जो कि कंटेनमेंट ज़ोन में नहीं आते हैं, वहां कुछ किस्म की दुकानों को खोलने की अनुमति है. इनमें पड़ोस की दुकानें, आवासीय परिसरों में चल रही दुकानें और भीड़-भाड़ वाले इलाके से दूर स्थित दुकानें शामिल हैं.” उन्होंने कहा, “दुकान चलाने वालों को स्वास्थ्य मानकों का पालन करना है. कर्मचारियों को मास्क पहनने हैं और सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े नियमों का पालन करना है.” इसके साथ ही पुण्य सलिल श्रीवास्तव ने बताया है कि सभी तरह की सेवाएं देने वाली दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. इन दुकानों में बाल काटने की दुकानें और ब्यूटी पार्लर आदि शामिल हैं. इसके साथ ही शराब की दुकानों को भी खोलने की अनुमति नहीं दी गई है.