Posts

Showing posts with the label #Pakistan#Turky#Kashmir_Issues

तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन काबुल एयरपोर्ट क्यों चाहते हैं?

Image
  BBC News , हिंदी सामग्री को स्किप करें सेक्शन होम पेज कोरोनावायरस भारत विदेश मनोरंजन खेल विज्ञान-टेक्नॉलॉजी सोशल वीडियो विज्ञापन 30 जुलाई 2021, 17:30 IST अपडेटेड 5 मिनट पहले इमेज स्रोत, GETTY IMAGES इमेज कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी टर्किश राष्ट्रपति अर्दोआन के साथ तुर्की ने अमेरिकी सेना की वापसी के बाद अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित हामिद करज़ई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा संभालने की पेशकश की है. तुर्की की ओर से ये प्रस्ताव एक ऐसे समय आया है जब अफ़ग़ानिस्तान में स्थितियां दिनों-दिन बिगड़ती जा रही हैं. अफ़ग़ानिस्तान के जलालाबाद से लेकर हेरात और कंधार समेत कई बड़े शहरों में तालिबान के लड़ाके और अफ़ग़ान सैनिक आमने-सामने हैं और हिंसक संघर्ष जारी है. इसके साथ ही तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तानी सीमा पर स्पिन बोल्डाक, ईरान सीमा पर शेख अबु नसर फरेही और इस्लाम काला समेत कुछ अन्य अहम सीमावर्ती चौकियों पर कब्जा जमा लिया है. अफ़ग़ान सेना इन चौकियों को वापस हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है. विज्ञापन समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, विशेषज्ञ तुर्की के इस प्रस्ताव क

कश्मीर में 370 पर फ़ैसला वापस ले भारत, तभी सुधरेंगे संबंध: इमरान ख़ान

Image
  1 जुलाई 2021 इमेज स्रोत, AFP पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि भारत जब तक कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने का फ़ैसला वापस नहीं लेता, पाकिस्तान भारत से किसी भी तरह से राजनियक संबंध बहाल नहीं करेगा. उन्होंने दोनों देशों के बीच किसी तरह से समझौते की बात से इनकार किया है. बुधवार को पाकिस्तान की संसद में भाषण देते हुए इमरान ख़ान ने भारत की बीजेपी सरकार पर कश्मीर के लोगों के शोषण का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि "पूरा पाकिस्तान दिलेर कश्मीरियों, बच्चों और नौजवानों के साथ खड़ा है. जब तक भारत पाँच अगस्त को उठाये गए क़दम वापस नहीं लेगा, तब तक किसी तरह के राजनयिक संबंध बहाल नहीं होंगे." इमरान ख़ान ने आरोप लगाया कि इस फ़ैसले से पहले भी भारत कश्मीर के लोगों पर ज़ुल्म करता रहा है. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें पाकिस्तान में हम अमेरिका को अपना सैन्य अड्डा हरगिज़ नहीं देंगे: इमरान ख़ान- उर्दू प्रेस रिव्यू पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद क़ुरैशी ने कहा- मेरा ख़ून खौल रहा है इमरान ख़ान के सऊदी अरब दौरे पर पाकिस्तान के उर्दू मीडिया में क्या चर्चा मोदी की आरएसएस की