Posts

Showing posts with the label Period Poverty in Britain

ब्रिटेन से भारत आए विमानों में 8 यात्री मिले कोरोना पॉज़िटिव

Image
Getty Images Copyright: Getty Images लंदन से भारत आई एयर इंडिया की एक फ्लाइट में सोमवार को छह यात्री कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं. ये फ्लाइट सोमवार दोपहर 11:30 बजे राजधानी दिल्ली पहुंची. यहां सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें छह यात्री संक्रमित पाए गए. लंदन से आने वाला एक दूसरा विमान मंगलवार सुबह छह बजे दिल्ली पहुंचा है. जेनेस्ट्रिंग्स डायग्नॉस्टि सेंटर की संस्थापक डॉक्टर गौरी अग्रवाल के मुताबिक यात्रियों का टेस्ट किया जा रहा है. गौरी अग्रवाल ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया, “अब तक लगभग 100 टेस्ट पूरे हो चुके हैं. कोई पॉज़िटिव नहीं पाया गया है. आज रात दो और यात्री विमान आने वाले हैं.” वहीं, ब्रिटेन से कोलकाता पहुंची एक फ्लाइट में भी दो यात्री कोरोना से संक्रमित मिले हैं. 222 यात्रियों के साथ एक विमान रविवार रात को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा था. पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “25 यात्रियों के पास उनकी कोविड जांच रिपोर्ट नहीं थी. उन्हें नज़दीकी क्वारंटीन सेंटर में रखा गया और उनका कोरोना वायरस टेस्ट

ब्रिटेन में बढ़ती 'पीरियड पॉवर्टी'

Image
News हिंदी BBC News हिंदी Navigation सेक्शन 25 सितंबर 2019 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए एक रिपोर्ट के मुताबिक़ ब्रिटेन में हर दस में से एक महिला माहवारी के दौरान पैड ख़रीदने में असमर्थ है. इस स्थिति को period poverty कहा जाता है. और इस कारण हर साल लगभग एक लाख चालीस हज़ार लड़कियां स्कूल नहीं जा पातीं. देखिए ब्रिटेन से बीबीसी संवाददाता गगन सभरवाल की रिपोर्ट. विस्तार से जानने के लिए नीचे के लिंक पे क्लिक करें । https://www.bbc.com/hindi/media-49814674