नीलकंठ भानु बने दुनिया के सबसे तेज़ 'ह्यूमन कैलकुलेटर'
मनीष पांडेय न्यूज़बीट रिपोर्टर 25 अगस्त 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Email इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें Twitter इस पोस्ट को शेयर करें Whatsapp Image copyright NEELAKANTHA BHANU PRAKASH / GETTY I आप कह सकते हैं कि गणित में नीलकंठ भानु प्रकाश उतने ही तेज़ हैं जितने रनिंग में यूसेन बोल्ट. महज़ 20 साल की उम्र में उन्होंने मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड चैम्पियनशिप्स में भारत को पहला गोल्ड दिलाया है. वो कहते हैं कि गणित "दिमाग का एक बड़ा खेल" है और वो "गणित के फोबिया को पूरी तरह मिटाना" चाहते हैं. हैदराबाद के नीलकंठ भानु "हर वक़्त अंकों के बारे में सोचते रहते हैं" और अब वो दुनिया के सबसे तेज़ ह्यूमन कैलकुलेटर हैं. वो मेंटल मैथ्स की तुलना स्प्रिंटिंग से करते हैं. वो कहते हैं कि तेज़ दौड़ने वालों पर कोई सवाल नहीं उठाता, लेकिन मेंटल मैथ्स को लेकर हमेशा सवाल उठते हैं. उन्होंने बीबीसी रेडियो 1 न्यूज़बीट से कहा, "यूसेन बोल्ट जब 9.8 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी कर लेते हैं तो हम उनकी तारीफ़ों के पुल ब