Posts

Showing posts with the label #Corona Virus Bihar

#Bihar की प्रमुख खबरें

Image

Bihar की प्रमुख खबरें

Image

#CoronaVirus_Bihar : जानें बिहार में क्यों बढ़ रहे Covid 19 के मामले ।

Image
बिहार में बाहर से आने वाले ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, जाने किस राज्य आए कितने लोगों को हुआ कोविड-19 पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो, Last Modified: Sun, May 10 2020. 19:45 IST     दूसरे राज्यों से बिहार आ रहे लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिलने की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। पिछले कुछ दिनों में जो भी पॉजिटिव मिले हैं, उनमें अधिकतर बाहर से आने वाले ही हैं। तीन मई के बाद दूसरे राज्यों से बिहार आने वालों में अब तक 85 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 30 महाराष्ट्र, 22 गुजरात और आठ दिल्ली से आए हैं। वहीं तीन मई के पहले आने वालों में 57 में पॉजिटिव मिले हैं। इस तरह बाहर से आने वालों में 142 पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रेड जोन से आ रहे प्रवासी मजदूरों की कोरोना की जांच प्राथमिकता के आधार पर करायी जा रही है। राज्य में अबतक 663 संक्रमित बिहार के 14 जिलों में रविवार को अबतक कोरोना के 52 नए मरीज मिले हैं। जबकि पटना के बेलछी के एक मरीज की मौत हो गयी। राज्‍य में अब कोरोना से मरने वा

Bihar Coronavirus LIVE Updates: बिहार के 22 जिलों में फैला कोरोना वायरस संक्रमण, पिछले चार दिनों में 100 से ज्यादा मामले सामने आए

Image
Bihar Coronavirus Cases District-Wise, City-Wise LIVE Latest News Updates: बिहार में 22 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला आया था। कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज के संपर्क में आए 11 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इस व्यक्ति की 21 मार्च को मौत हो गयी थी। Siddharth Rai नई दिल्ली | Updated: Apr 27, 2020 8:58:33 am Bihar Coronavirus LIVE Updates: बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 223 तक पहुंच गया है। (Indian Express) Bihar Coronavirus Cases District-Wise, City-Wise LIVE Latest News Updates:  बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। स्थिति ये है कि राज्य के 38 में से 22 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। वहीं बीते चार दिनों में संक्रमण में खासी तेजी देखी गई है, जब कोरोना के 134 नए मरीज मिले हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 277 हो गई है। वहीं दो लोगों की इस माहमारी से मौत हुई है। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अबतक सबसे अधिक मुंगेर में 68, नालंदा में 34, पटना में 33, सिवान में 30, बक्सर में