Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #Justice_न्याय

इंसाफ की लड़ाई कितनी मुश्किल और महंगी ? 9 धुर के लिए बिक गई 10 बीघा जमीन, 55 साल बाद आया फैसला... पढ़ें TV 9 की रिपोर्ट

9 धुर के लिए बिक गई 10 बीघा जमीन, 55 साल बाद आया फैसला, 3 पीढ़ियों ने लड़ा केस… बिहार में जमीनी विवाद की गजब कहानी बिहार के बेगूसराय में 55 साल पुराने जमीनी विवाद में कोर्ट ने पीड़ित परिवार को न्याय दिया. जगदीश यादव और जड्डू यादव के बीच चले इस विवाद में दोनों पक्षों ने 5-5 बीघा जमीन बेचकर केस लड़ा. 24 मई को आए फैसले से पीड़ित परिवार को खुशी मिली, हालांकि इस लंबी लड़ाई में दोनों पक्षों ने अपनी कीमती जमीन गंवा दी. बबलू राय  |  Updated on:  May 28, 2025 | 6:17 PM बिहार के बेगूसराय जिले के चेड़िया बरियारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति 55 साल बाद कोर्ट से न्याय मिला. दरअसल जमीनी विवाद में पीड़ित परिवार ने करीब 5 बीघे जमीन बेचकर लड़ाई जारी रखी. जिसके बाद बीते 24 मई को कोर्ट ने पीड़ित के हक में फैसला सुनाया. इस दौरान पीड़ित के आंखें खुशी के आसूओं से भर आई. पीड़ित ने कहा कि 55 साल पहले हमारे पूर्वजों ने न्याय के लिए जिस लड़ाई को शुरू किया था उसमें आज कोर्ट ने फैसला सुनाया है. पूरा मामला चेड़िया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बसही की है. तारीख पर तारीख मिलने के बाद आखिर बीते 2...