Posts
Showing posts with the label RAFAEL VS JF_17 || Thunder Block
पाकिस्तान का जेएफ़-17 थंडर ब्लॉक-थ्री लड़ाकू विमान रफ़ाल का मुक़ाबला कर सकेगा? || जेएफ़-17बी पहले से मौजूद जेएफ़-17 से कैसे अलग हैं? || ब्लॉक-थ्री क्या है? || जेएफ़-17 थंडर विमान की तुलना रफ़ाल के साथ करना उचित है? || जेएफ़-17 थंडर की क्षमताएं क्या हैं? || पाकिस्तान ने जेएफ़-17 पर कब काम शुरू किया?
- Get link
- Other Apps
पाकिस्तान का जेएफ़-17 थंडर ब्लॉक-थ्री लड़ाकू विमान रफ़ाल का मुक़ाबला कर सकेगा? सना आसिफ़ डार बीबीसी उर्दू, इस्लामाबाद 1 जनवरी 2021 इमेज स्रोत, AAMIR QURESHI पाकिस्तान वायु सेना के अत्याधुनिक लड़ाकू विमान जेएफ़-17 के ब्लॉक-थ्री की तैयारी शुरू कर दी गई है. जबकि चीन के सहयोग से बने चौदह जेएफ़-17बी विमान पाकिस्तान वायु सेना को सौंप दिए गए हैं. इन विमानों को पाकिस्तान एयरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स (पीएसी) ने तैयार किया है. डबल सीटर जेएफ़-17बी विमान के पाकिस्तान वायु सेना के बेड़े में शामिल होने और जेएफ़-17 ब्लॉक-थ्री का उत्पादन शुरू करने के लिए बुधवार को कामरा एयरबेस में एक समारोह आयोजित किया गया था. जेएफ़-17बी पहले से मौजूद जेएफ़-17 से कैसे अलग हैं? पाकिस्तान वायु सेना के प्रवक्ता अहमर रज़ा ने बीबीसी को बताया कि पाकिस्तान वायु सेना में शामिल होने वाले नए जेएफ़-17बी मॉडल विमान में दो सीटें हैं. इसका इस्तेमाल ज़्यादातर प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा. हालांकि इनमें जो क्षमताएं हैं वो पहले से ही मौजूद जेएफ़-17 विमानों के जैसी ही हैं. विज्ञापन "नए विमानों में मिसाइल और रडार भी पुराने विमानों की तर