Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Smriti Irani

ईरानी ने अमेठी का अभेद्य समझा जाने वाला किला भेद दिया है.

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से 47598 वोटों की बढ़त बना ली है और जीत की ओर बढ़ रही हैं. राहुल गांधी यहां से तीन बार से सांसद थे. उनसे पहले एक बार सोनिया गांधी यहां से चुनी गई थीं. पहले संजय गांधी और फिर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इस सीट को गांधी परिवार की सीट के तौर पर स्थापित किया था. राजीव भी यहां से तीन बार चुने गए थे. लेकिन अपने दूसरे प्रयास में पूर्व अभिनेत्री स्मृति ईरानी यह सीट गांधी परिवार से छीनने में कामयाब रहीं. null आपको ये भी रोचक लगेगा मोदी के मंत्री को लालू की लाडली ने फिर दी चुनौती रविशंकर प्रसाद को इतनी तवज्जो क्यों देती है बीजेपी बाल ठाकरे को लेकर मोदी का आरोप फ़र्ज़ी निकला लोकसभा 2019 में मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों की लिस्ट null. इमेज कॉपीरइट EPA अमेठी में एक जगह लगी आग बुझाने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश देते, ख़ुद नल चलाते और अवधीभाषी बुज़ुर्ग महिलाओं को ढांढ़स बंधाते हुए उन्हें राष्ट्रीय चैनलों पर देखा गया. तब यह तो माना जा रहा था कि स्मृति इस बार 2014 के मुक़ाबले मज़बूत नज़र आ रही हैं लेकिन वे राहुल गांधी को पटखनी ही दे दे...